Pages

Sunday, April 6, 2014

[Hindi Jokes] Shayaris, Jokes (06.04.14)

 


CHAK DE

========

मुजे एक  ने पूछा "कहा रहते हो "

मैंने कहा "औकात मे " 

साले ने फिर पूछा "कब तक ?" 
मैंने कहा "सामने वाला रहे तब तक "

========

यूँ तो ऐसा कोई ख़ास याराना नहीं ​है ​मेरा​;​ शराब से...

​इश्क की राहों में तन्हा मिली ​ तो;​​ ​हमसफ़र बन गई.......​

========

हम ने कब माँगा है तुम से अपनी वफ़ाओं का सिला

बस दर्द देते रहा करो "मोहब्बत" बढ़ती जाएगी

=========

चैन से रहने का हमको मशवरा मत दीजिये...

अब मजा देने लगी हैं जिदगी की मुश्किलें...!!!

=========

रो रो कर मुझसे पुछा मेरे पाव के छालो ने ...

बस्ती कितनी दुर बसा ली.... दिल में बस ने वालो ने....

=========

कहते है हर जिन्दगी का आखरी ठिकाना खुदा का घर है;

तो कुछ ईबादत तो कर ले मुसाफिर;

कहते है खाली हाथ किसी के घर नही जाते।।......

=========

"मूहोबट के भी कुछ अंदाज होते है, 

जागती आँखो के भी कुछ ख्वाब होते है, 

ज़रूरी नही के गम मे ही आँसू निकले, 

मुस्कुराती आँखो मे भी सैलाब होते है"

=========

अब तो शहर का हर 'शक्स' वाकिफ़ हो गया मेरे ठिकाने से

'होश' में रहता हूँ , तो 'मयखाने' में छोङ देते हैं ...,

और जब 'मदहोश' हो जाता हूँ , तो 'उसकी गली' में ••••|

==========

You can't stop laughing after Dis..

A Gujju lady visited a bar for the first time,

she sat on the table in front of d bartender;

A guy at her left ordered, "Jack Daniels, Single"

A guy at her right ordered, "Johnny Walker, Single"

D bartender looked at d lady, said ,"and u?"

Lady replied," Pushpa ben Patel, Married" 

==========

सिर्फ जुबां से कहना ही इजहार-ए-इश्क मोहब्बत नहीं होती, ...

खामोशी से मुस्कराने को भी इकरारे-ए-इश्क कहते हैं....

=========

"कल किसी और ने खरीद लिया तो शिकायत ऩ करना,.


इसलिए आज हम सबसे पहले तेरे शहर मे बिकने आये है..

=========

खुद को खो दिया हमने,

              अपनों को पाते पाते 

और लोग पूछते है,
 
             "कोई तकलीफ तो नहीं"

==========

थक गया हूँ तेरी नौकरी से ऐ जिन्दगी

मुनासिब होगा मेरा हिसाब कर दे...!!"

=========

दोस्तों से बिछड़ कर यह हकीकत खुली... 

बेशक, कमीने थे पर रौनक उन्ही से थी!!

=========

खून अभी वो ही हॆ,

ना ही शोक बदले ना ही जूनून,

सून लो फिर से,

रियासते गयी हॆ, रूतबा नही,

रौब ओर खोफ आज भी वही हॆ।

========

खुशीयां तो कब से रूठ गई हैं मुझसे,

काश इन गमों को भी कीसी की नजर लग जाये।

========

__._,_.___
Reply via web post Reply to sender Reply to group Start a New Topic Messages in this topic (1)
To subscribe send email to hindi_jokes-subscribe@yahoogroups.com
To unsbscribe send email to hindi_jokes-unsubscribe@yahoogroups.com

hindi_jokes@yahoogroups.com email here to post your sms,jokes and pictures.

www.facebook.com/ganeshkumble21 Join with us on face book


You are interested to moderate hindi jokes group?
Mail me at ganeshkumble2014@gmail.com
.

__,_._,___

No comments:

Post a Comment